South Africa are gifting wickets to India at the fag end of day 1. IPL Auction anyone? Pandya comes wide of the wicket and slants in a bouncer, Philander fends it to short leg but he sets off for a single, du Plessis was not interested and both are at the same end. Disaster for South Africa. Vernon Philander run out
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 269 रन बनाये। इसके बाद अमल और फाफ डू प्लेसी के बीच साझेदारी बन रही थी। लेकिन फिर अमला 82 रन बनाकर आउट हो गये। उन्होंने हार्दिक पांड्या ने रन आउट कर दिया। क्विंटन डी कॉक भी बेहद लापरवाही से बिना रन बनाये रविचन्द्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए। वर्नोन फिलैंडर भी बिना रन बनाये रन आउट हो हुए।